बेगूसराय। भारत सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने मंगलवार को बेगूसराय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया। समाहरणालय में प्रेसवार्ता में डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब कोई काम शुरू करते हैं तो ना केवल उस काम के पूरा होने तक उसके पीछे पड़े रहते हैं, बल्कि सफलता के बाद भी उसकी निगरानी करते हैं। नरेन्द्र मोदी का काम दुनिया जानता है, तभी तो वह विश्व के लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं। अपने कार्य को अंजाम देने के इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा एवं विजिट करने के लिए मंत्रियों को भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण एवं समीक्षा के लिए आकांक्षी जिला के घोषित पांच बिंदु स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन तय किए गए थे। लेकिन यहां हमने एक विषय और जोड़ा शौचालय तथा पंचलाइन दिया गया ”पानी का प्रयोग करें दो बार शौचालय से पहले और निकलने के बाद।” उन्होंने कहा कि बेगूसराय में सभी कार्यक्रम बेहतर हो रहे हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह सौ बेड का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाने की प्रक्रिया है। अस्पताल में डॉक्टर या अन्य संसाधनों की जो कमी है, उसे पूरा किया जाएगा, पांच और जगह अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होनी चाहिए।

शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक स्तर से लेकर कॉलेज तक बेहतर कार्य हो रहा है, आधारभूत संरचना दुरुस्त किया जा रहा है, विद्यालयों को विद्यांजलि पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के नव प्रयोग को बढ़ावा देता है, लेकिन सरकार के भरोसे ही सब कुछ नहीं किया जा सकता, इसके लिए जन समूह को आगे आना चाहिए। बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना पर विचार किया जाएगा। कृषि के क्षेत्र में बेगूसराय लगातार प्रगति कर रहा है, 2018 तक जैविक खेती नहीं होती थी, लेकिन अभी 1603 में हो रहा है। माइक्रो इरिगेशन 72313 से बढ़कर 75894 हो गया है। एनिमल हसबेंडरी में बेहतरीन काम हुआ है। बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 920 योजना में से 802 पूरा हो गया है।

जन धन योजना के तहत 1020693 खाता खोला गया, सभी खाताधारी तीन महीना में एक बार जमा-निकासी करके अपने खाता को एक्टिव रखें तो दुर्घटना की हालत में दो लाख के बीमा का लाभ मिलेगा। शॉर्टेज सेक्स सीमेन राष्ट्रीय गोकुल मिशन से बिहार को 20 हजार डोज मिला, जिसमें से चार हजार बेगूसराय को दिया गया, स्थानीय सांसद-सह-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सांसद निधि से भी दिया गया है। पशुपालन में फुट एंड माउथ डिजीज मुक्त भारत की दिशा में काम तेजी से हो रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत बेगूसराय पहले स्थान पर है। वित्तीय समावेशन तेजी से हो रहा है, यूको बैंक आरसेटी द्वारा सालों भर प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से देश के लाखों गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्रा का भविष्य बेहतर करने के लिए भारत सरकार नजर बनाए हुए हैं। वहां से अपने बच्चों को निकालने में भारत सरकार ने जो प्रयास किया, उसकी पूरे विश्व में प्रशंसा हुई। भारत राजा के आदेश नहीं, सिस्टम से चलता है, यूक्रेन के यूनिवर्सिटी के सिस्टम पर नजर है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version