पटना: कार्तिकेय सिंह का विभाग बदलने पर BJP ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज बयान देते हुए कहा है कि नीतीश फंसाते भी हैं और बचाते भी हैं। संजय जायसवाल के इस बयान के बाद राजद ने भी उन्हें जवाब दे दिया है।

दरअसल, आज यहां संजय जायसवाल ने कहा कि कार्तिकेय सिंह का विभाग बदल दिया गया। नीतीश सरकार के इस फैसले से दाग नहीं धुलेगा। नीतीश कुमार कहते हैं कि हम न किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं लेकिन नीतीश कुमार की जो नीति है वह इससे बिल्कुल अलग है।

नीतीश कुमार की नीति है ‘फंसाते भी हम हैं और बचाते भी हम हैं’। इसीलिए कार्तिकेय कुमार को बचाने के लिए नीतिश कुमार ने उनका विभाग ही बदल दिया। उन्हें विधि व्यवस्था से हटाकर गन्ना विभाग की ज़िम्मेदारी दे दी गई है।

CM ने कार्तिकेय कुमार का विभाग बदला

BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को लालू के परिवार का आदेश पालक बताते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार की शासन व्यवस्था गिर रही है, नीतीश कुमार केवल लालू जी के परिवार के आदेश पालक की भूमिका में रह गए हैं।

कार्तिकेय कुमार को जेल जाने से बचाने के लिए नीतीश कुमार ने अपनी निति अपना ली और उनका विभाग बदल दिया।

इसे पढ़े: कैसे मासूम बच्‍चे बम फटने से झुलसे

बम फटने से दो बच्चे झुलसे

संजय जायसवाल को जवाब देते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि CM ने कार्तिकेय कुमार का विभाग बदला है, वो उनका विशेषाधिकार है।

इस पर BJP को बोलने का कोई हक़ नहीं है। BJP दूसरे पर उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान में झांक कर देखे।

अब कार्तिकेय कुमार विधि विभाग के मंत्री नहीं रहेंगें

उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण के बाद से ही आपराधिक मामले के आरोप में घिरे कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार का विभाग आज सुबह सीएम नीतीश कुमार ने बदल दिया है।

अब कार्तिकेय कुमार विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे। इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version