नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। हर कोई नेता चुनाव में जीत को लेकर अपने-अपने दावे कर रहा है, लेकिन जनता अपना सरताज किसे बनाएगी यह तो 10 नवंबर को ही तस्वीर साफ हो पाएगी। टिकट बंटवारा भी राजनीतिक पार्टियों के लिए गले की फांस बना हुआ है। टिकट कटने पर नेता बगावती तेवर भी अपना रहे हैं। इस बार रक्सौल विधानसभा सीट आरजेडी से फिसल कर कांग्रेस के पाले में आ गिरी है।

टिकट कटने से नाराज आरजेडी नेता सुरेश यादव बागी हो गए हैं। मीडिया से बात करते समय वो बुरी तरह से रो पड़े। इस दौरान उनकी मां और बहन से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के बारे में सुरेश यादव ने कहा कि टिकट कटने से परिवार से लेकर समाज में महागठबंधन के प्रति गुस्सा है। इसलिए मैं 19 अक्टूबर को रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय ही नामांकन करूंगा। मेरी बड़ी बहन रीता देवी कैंसर से पीड़ित है।

दस साल से उसका इलाज चल रहा है। बहन ने भी अपने दर्द को भुला कर सहयोग करने की सांत्वना दी है। रक्सौल विधानसभा सीट से इस बार महागठबंधन से कांग्रेस ने रामबाबू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुरेश यादव ने बताया कि वे 2005 से ही आरजेडी का झंडा उठाकर लोगों के बीच हैं पर पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात और धोखा किया गया। अब मैं जनता की अदालत में हूं. जनता इसका फैसला करेगी। सुरेश यादव जब चुनावी रणनीति पर बात कर रहे थे तो उनका रो रोकर बुरा हाल था।

ऐसे में महागठबंधन के आरजेडी नेता सुरेश यादव के बगावती तेवर से गठबंधन का नुकसान होता दिख रहा है पर कितना होगा यह तो चुनाव के नतीजे से ही पता चलेगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को की जाएगी। दूसरे चरण में 3 नवंबर व तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version