पटना, 12 फरवरी (स्वदेश टुडे)। बिहार पुलिस में जिला पुलिस बल के 173 दारोगा और जमादार का तबादला किया गया है। इसमें कई महिला पुलिस अधिकारी भी हैं। पटना जिले के लगभग सभी 75 थानों में पुलिस वालों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में पटना पुलिस कार्यालय ने आदेश जारी किया है।

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में बीडीओ से बदसुलूकी कर युवक ने दी जान से मारने की धमकी

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के तबादले के आदेश के अनुसार सात दिन के अंदर इन अफसरों को नए थाने में योगदान देना होगा। तबादला किये गये अधिकारियों में ऐसे ज्यादा अधिकारियों के नाम शामिल हैं जो लगभग तीन साल से एक ही थाना में पदस्थापित हैं। आदेश के अनुसार पटना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्थित थानों में पदस्थापित कुल 173 अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें 47 अवर निरीक्षक और 126 सहायक अवर निरीक्षक हैं।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इस लिस्ट में वैसे महिला पुलिस पदाधिकारियों का भी नाम है, जो एक ही थाने में तीन साल से जमी थीं। इन्हें भी उस थाने से हटाते हुए दूसरे थाने में भेज दिया गया है। इस लिस्ट में कुछ थानेदारों का भी नाम शामिल है, जो वैसे थानों में तैनात थे, जहां सब इंस्पेक्टर थानेदार होते हैं।

उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना में अभी लगभग 75 थाना हैं। इनमें 35 इंस्पेक्टर थाना और 40 सब इंस्पेक्टर थाना शामिल है। इसके अलावा एक इमामगंज थाना का भी निर्माण हो रहा है। ये भी एसआई, यानी दारोगा थाना ही होगा। इसमें थाना प्रभारी के अलावा चार एसआई, चार एएसआई और पांच सेक्शन जवान की तैनाती हो सकती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version