आरा। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।बीएड सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी गई है।आगामी 25 अप्रैल से 17 मई तक बीएड सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा को ले ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।आगामी 21 मई तक विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र फॉर्म भर सकते हैं।ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 23 जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन कराने की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विवि को मिला है।बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विवि को नोडल विवि बनाया गया है।

वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने इस बात की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि प्रत्येक विवि में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा जिनकी देख रेख में स्वच्छ,निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।उन्होंने बताया की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर यूनिवर्सिटी स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन और परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध पेयजल,शौचालय,पंखा,बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाओ को बहाल करने की दिशा में मंथन शुरू हो गया है और जल्द ही परीक्षा के लिए सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में निर्णय ले लिया जाएगा।

बता दें कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ 23 जून को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी और इसमें चयनित छात्रो का ही विवि वार नामांकन होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version