नई दिल्ली : लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दो बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version