नई दिल्ली। चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 में भारत का घरेलू वाहन विनिर्माण 8.3 प्रतिशत घट सकता है। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भी कोरोना वायलरस का संक्रमण फैला तो यहां भी इस तरह की नीतियां अपनायी जा सकती हैं। उसने कहा कि भारत की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रणाली की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में वायरस का संक्रमण फैलने की रफ्तार चीन की तुलना में अधिक होगी और घरेलू वाहन उद्योग पर अधिक व्यापक असर देखने को मिलेगा।

फिच ने कहा कि चीन भारतीय वाहन उद्योग के लिये कल-पुर्जों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ऐसे में चीन में तैयार कल-पुर्जों की कमी होने से भारतीय वाहन उद्योग को उत्पादन की गति कम करने या बंद करने को बाध्य होना पड़ सकता है। इन कारणों से हम 2020 में घरेलू वाहन विनिर्माण में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान करते हैं। वर्ष 2019 में इसमें 13.2 प्रतिशत की गिरावट रही थी।’’फिच ने कहा, ‘‘चीन भारत के वाहन कल-पुर्जा जरूरत की 10 से 30 फीसदी की पूर्ति करता है।

उल्लेखनीय है कि फिच रेटिंग्स इंक एक अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है और “बिग थ्री क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों” में से एक है । यह 1975 में अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा नामित तीन राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सांख्यिकीय रेटिंग संगठनों में से एक है।

Show comments
Share.
Exit mobile version