नई दिल्ली। फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी Citroën नई इलेक्ट्रिक कार Ami लॉन्च की है। यह खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। फ्रांस में इस कार के बेस मॉडल की कीमत करीब 6,000 यूरो (करीब 5.22 लाख रुपये) है। कंपनी का दावा है कि कार के लिए उन्हें करीब 1000 ऑर्डर्स मिल भी चुके हैं।

​बैटरी और चार्जिंग

कार को पावर देने के लिए 6 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। कार में अधिकतर पार्ट प्लास्टिक के लगे हैं। इसमें 5.5kWh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज होने में स्टैंडर्ड 220-वॉल्ट सॉकेट से करीब तीन घंटे का समय लगता है।

​टॉप स्पीड 45kmph

एक बार फुल चार्ज होकर यह कार 70 किमी. का सफर तय कर सकती है। कार का इस्तेमाल लंबे सफर के लिए तो नहीं किया जा सकता, हालांकि सिटी ड्राइव के लिए यह एक शानदार विकल्प है। इसकी टॉप स्पीड 45kmph की है।

​2 लोगों के बैठने की जगह

यह काफी कॉम्पैक्ट कार है जिसका साइज 2.41 मीटर है। कार में 2 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। कार के साथ 6 कलर्ड अक्सेसरीज पैक्स उपलब्ध है, जिसके जरिए आप इसे नया लुक भी दे सकते हैं। इसमें सनरूफ का फीचर भी मिलता है।

​चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस

कार की खासियत है कि इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है। 14 साल की उम्र तक के बच्चों को भी यह कार चलाने की अनुमति है। कार के साथ होम डिलिवरी और रेंट पर लेने की भी सुविधा दी जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version