नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्रालय ने आम आदमी को बजट 2020-21 से जुड़ी बारिकियों को बताने के लिए ऑनलाइन क्‍लास रूम बुधवार से शुरू किया है। इस क्‍लास में आप भी शामिल हो सकते है।

वित्‍त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर मंत्रालय प्रतिदिन #अर्थशास्‍त्री के साथ किसी न किसी नए टॉ‍पिक पर जानकारी देगा। दिलचस्‍प बात यह है कि सवाल पूछने वाले छात्र का नाम अर्थ है, जबकि प्रोफेसर डा. शास्‍त्री हैं जो कि सवालों का जवाब दे रही हैं।

अर्थ का डा. शास्‍त्री से पहला सवाल

पहले दिन अर्थ ने डा. शास्‍त्री से बैंक मर्जर को लेकर सवाल पूछा- प्रोफेसर सभी बैंकों को मर्ज किया जा रहा है। इस सवाल के जवाब में डा. शास्‍त्री ने अर्थ को बताया कि 10 बैंकों के मर्जर से देश में अब कुल 12 पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र) के बैंक हो गए हैं।

अर्थ ने मर्जर के फायदे के बारे में पूछा

अर्थ ने प्रोफेसर शास्‍त्री से यह पूछा कि प्रोफेसर बड़े बैंक किस तरह देश की अर्थव्‍यवस्‍था में मदद करते हैं। जवाब में प्रोफेसर ने बताया कि पीएसयू बैंकों के मर्जर से फंड और मैनेजमेंट दोनों का प्रबंधन बेहतर ढंग से होगा। इससे कर्ज बांटने की प्रक्रिया सरल होगी और फंसे हुए कर्ज (एनपीए) को निकालने में भी मदद मिलेगी। साथ ही प्रोफेसर शास्‍त्री ने बताया कि बैंकों के कंसोलिडेशन से अर्थव्‍यवस्‍था को मदद मिलती है, जिस पर काफी स्‍टडी हो चुकी है। क्‍योंकि इससे बैंकों के बीच प्रतिस्‍पर्धा भी कम नहीं होती।

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्‍त वर्ष 2020-21 का आम बजट संसद में एक फरवरी, 2020 को पेश करेंगी। सीतारमण का ये दूसरा बजट होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version