नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से नया रिचार्ज वाउचर अनाउंस किया गया है और 399 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में बेहतर बेनिफिट्स मिल रहे हैं। नया प्लान 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें फ्री कॉलिंग के अलावा डेली डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए इस प्लान में यूजर्स को रोज 250 मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपये कीमत वाला टैरिफ और 1699 रुपये वाला रिचार्ज वाउचर दो सर्कल्स में बंद कर दिया है।
कंपनी की ओर से लाए गए नया 399 रुपये कीमत वाला प्लान से केवल 15 अगस्त तक ही रिचार्ज करवाया जा सकेगा। बीएसएनएल चेन्नै की ओर से अनाउंस किया गया है कि नए 399 रुपये वाले प्लान के आने के साथ ही पुराने 399 रुपये कीमत वाले टैरिफ वाउचर को बंद किया जा रहा है। वेबसाइट पर अनाउंस किया गया है कि यूजर्स अब 1699 रुपये कीमत वाले प्लान से भी रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। नए प्लान में यूजर्स को रोज 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। FUP लिमिट पूरी होने पर डेटा की स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी।
सभी नेटवर्क्स पर फ्री कॉलिंग
नया प्लान डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स भी ऑफर करेगा, जिनमें होम और नैशनल रोमिंग नंबर भी शामिल होंगे। बीएसएनएल की ओर से कहा गया है कि इस प्लान में कॉलिंग के लिए डेली लिमिट 250 मिनट्स की होगी। यह वॉइस कॉलिंग मिनट लिमिट खत्म होने के बाद बेस प्लान टैरिफ रेट्स यूजर्स को कॉलिंग के लिए देने होंगे। कंपनी का 399 रुपये वाला नया प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करेगा। इसमें फ्री बीएसएनएल ट्यून और फ्री लोकधुन कंटेंट का बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version