नई दिल्लीः देश भर में आज से देवोत्थान एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. अगर आप के घर में किसी की शादी है तो फिर इससे बढ़िया मौका फिलहाल नहीं मिलेगा. कोरोना वैक्सीन के आने की खबरों के बीच दुनियाभर में निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी है, जिससे घरेलू मार्केट में कीमतें 1500 रुपये तक गिर गई हैं.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 24 नवंबर को 10 ग्राम सोने का भाव 1049 रुपये कम हो गया. वहीं चांदी की कीमतों में 1588 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आ गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वैक्सीन जल्द आने की संभावना से सोने की की कीमतों पर दबाव बढ़ा है. इसके अलावा इस महीने गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में 10 लाख औंस की गिरावट आई है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,049 रुपये गिरकर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,588 रुपये सस्ती हो गई. इसके दाम कम होकर 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गए. इसके पहले सोमवार के कारोबारी स​त्र में चांदी का भाव 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,830 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 23.42 डॉलर प्र​ति औंस रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ, विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, वैक्सीन की उम्मीदों और बिडेन के व्हाइट हाउस ट्रांजिशन पर सुबह के कारोबार में सोने की कीमतें कम हुई हैं.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version