नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में जोरदार तेजी दर्ज की गई। दो दिनों की गिरावट के बाद आज सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 570 रुपये की बढ़त के साथ 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 175 रुपये उछलकर 48,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चेन्नई सराफा बाजार में आज सोना प्रति दस ग्राम (22 कैरेट) 3,820 रुपये व चांदी जेवराती प्रति ग्राम 50.60 रुपये पर खुली।
वैश्विक बाजार के दोनों मुख्य सोना-चांदी के बाजार लंदन और न्यूयार्क में सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त लेकर 1,562.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.10 डॉलर की तेजी लेकर 1,558.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक मध्य-पूर्व में तनाव कम होने से डॉलर की मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी आयी है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर बढ़त लेकर फिर से 18 डॉलर के पार 18.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। उल्लेखनीय है कि ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को लेकर शेयर बाजार और सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा उथल-पुथल रही।