Google अपने Trusted Contacts को बंद कर दिया है। गूगल का यह ऐप प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह 1 दिसंबर 2020 से इसके सपॉर्ट को भी बंद करने वाली है। गूगल पिछले कुछ समय से अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज को बेहतर करने के लिए लिए ऐसे कदम उठा रहा है। गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप से पहले गूगल लैटिट्यूड और गूगल+ लोकेशन शेयरिंग को बंद किया था।

गूगल ने ट्रस्टेड कॉन्टैक्स ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया था। इसके जरिए यूजर अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट के साथ डिवाइस ऐक्टिविटी स्टेटस और लोकेशन शेयर कर सकते थे। शुरुआत में कंपनी इस सर्विस को केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स को ऑफर कर रही थी। हालांकि, बाद में इसे iOS के लिए ऐपल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध करा दिया गया था।

ईमेल करके दी जानकारी
ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को गूगल ने इसके बंद होने की जानकारी ईमेल में दी। इसमें बताया गया है कि लोकेशन शेयरिंग को अब गूगल मैप्स के साथ जोड़ दिया गया है और इसी कारण अब ट्रस्टेड कॉन्टैक्स की जरूर नहीं है। कंपनी ने यह भी बताया कि अब इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किय जा सकता है। हालांकि, गूगल ने यह साफ कर दिया है कि जिन यूजर्स के पास यह पहले से मौजूद है, वे इसे 1 दिसंबर 2020 तक यूज कर सकते हैं।

हैंगआउट को बंद करने की तैयारी
इसी तरह गूगल ने अब धीरे-धीरे हैंगआउट यूजर्स को चैट पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। गूगल चैट अब गूगल वर्कस्पेस का हिस्सा है। गूगल ने वर्कस्पेस को G-suite के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। नवंबर 2020 से सभी यूजर्स को गूगल की तरफ से विडियो कॉलिंग के लिए हैंगआउट की जगह Meet यूज करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। कंपनी अगले साल हैंगआउट के सपॉर्ट को ऑफिशली बंद करने वाली है।

Show comments
Share.
Exit mobile version