भारत में सोना खरीदने और पहनने का जुनून आज भी कायम है, लेकिन पैसे की कमी के कारण सभी ऐसा नहीं कर पाते हैं.

सोना खरीदना हम भारतीयों की कमजोरी है. वहीं, अगर ये सिर्फ एक रुपये में सोना (Gold) खरीदने के लिए मिल जाए तो क्या कहना. जी हां देश में पेटीएम (Paytm) समेत कई ई-वॉलेट कंपनियां अब एक रुपये में भी सोना खरीदने का मौका दे रही है. इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 99.9 शुद्धता वाला है. यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर (Locker) में रखा जाता है. आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आप एक रुपये से निवेश कर धीरे-धीरे रकम को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, जब आपको जरुरत हो तो सोना या फिर मोटे रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं.

आइए जानें इस स्कीम से जुड़ी सभी बड़ी बातें…

(1) ऐसे और यहां से खरीदें सिर्फ एक रुपये में सोना – पेटीएम गोल्ड से सोना खरीदने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप सोना खरीद सकते हैं. आपका सोना एमएटीसी-पीएमपी के लॉकर में सुरक्षित रहेगा. खरीदने के साथ ही आप यहां सोना बेच भी सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म से आप महज 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं. यहां आप 1 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक एक बार में सोना खरीद सकते हैं.

(2) ये कितना सेफ है?- कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 99.9 शुद्धता वाला है. यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है. आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं.

(3) बुलियन इंडिया से 300 रुपये में सोना-पेटीएम गोल्‍ड के अलावा बुलियन इंडिया के जरिए भी आप सोना खरीद सकते हैं, हालांकि यह कम से कम 300 रुपये का होना चाहिए. फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी- बुलियन इंडिया भी एमएमटीसी-पीएएमपी की तरह आपके सोने को सुरक्षित लॉकर में रखती है. इसका बीमा भी होता है. यहां भी वॉलेट में जमा हो रहे सोने की आप जब चाहें, होम डिलीवरी ले सकते हैं.

(4) जब चाहें, हो जाएगी डिलिवरी- पेटीएम गोल्‍ड की शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी होती है और एक ग्राम होते ही आपके गोल्‍ड की डिलिवरी आपके आदेश पर हो जाएगी. डिलिवरी 1, 2, 5, 10, 20 ग्राम के सिक्‍कों में होती है. इसके साथ ही पेटीएम अपने प्‍लेटफॉर्म से डिजिटल ट्रांजैक्‍शन करने पर कैशबैक के रूप में डिजिटल गोल्‍ड लेने का विकल्‍प भी आपको देता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version