मुंबई। शेयर मार्केट आज के दौर में ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोजाना अरबों का लेन-देन होता है. कई लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट में मोटा पैसा है तो कई को यह भी लगता है कि यहां फायदा कम नुकसान ज्यादा है. इसका कारण है, 90 फीसदी वो निवेशक जो स्टॉक मार्केट में कमाने के बजाय जमापूंजी भी गंवा जाते हैं. हर कोई शेयर बाजार से पैसे क्यों नहीं बना पाता है, इसके कुछ खास कारण हैं.
हमेशा उन स्टॉक्स के बारे में सुनिश्चित करने के लिए समय लें, जिनमें आप निवेश करने की योजना बनाते हैं. दूसरों के विश्लेषण और राय को आपके द्वारा परीक्षण किए जाने के बाद ही ध्यान दिया जाना चाहिए. बिना योजना के और दूसरों की सलाह पर किया गया निवेश घाटा दे सकता है.
शेयर बाजार में लालच और डर से बचना चाहिए ये दोनों कारक आपके निर्णयों को प्रभावित करते हैं. कोई भी निवेशक हर दिन मुनाफा नहीं कमा सकता है. अगर आप लालच के वजह से ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो आपके फैसले गलत होते हैं और जब फैसले गलत होते हैं तो डर में और गलती करते चले जाते हैं.
कई निवेशक स्टॉक मार्केट को जानने के लिए समय नहीं देते और बिना जानकारी के ही निवेश कर देते हैं. इसी वजह से वे फंडामेंटली कमजोर कंपनियों में निवेश कर देते हैं, नतीजतना नुकसान उठाना पड़ता है.
रिटेल निवेशक को मार्केट एक्सपर्ट पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया के माध्यम से लखपति-करोड़पति बनाने के सपने दिखाने वालों से सावधान रहें. निवेश से पहले एक्सपर्ट की मदद जरूर लें, लेकिन एक्सपर्ट का चयन भी सही से करें.
अक्सर देखा जाता है कि रिटेल निवेशक को जब तक कमाई होती है, तब तक वो निवेश में बने रहते हैं. जैसे से बाजार में गिरावट का दौर चलता है, घबराने लगते हैं और फिर बड़े नुकसान के डर से शेयर सस्ते में बेच देते हैं. जबकि बड़े निवेशक खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करते हैं. इसलिए गिरावट में घबराएं नहीं, सही समय का इंतजार करें.