नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों के खातों में 6,000 रुपये भेजती है। देश के अन्नदाताओं की आमदनी में वृद्धि के लक्ष्य के साथ सरकार ने यह योजना पेश की थी। इस योजना के तहत तीन बराबर किस्त में सरकार सीधे किसानों के बैंक खातों में यह रकम भेजती है। चालू वित्त वर्ष में सरकार किसानों के खातों में दो किस्त भेज चुकी है। अब सरकार दिसंबर, 2020 से मार्च, 2021 के बीच चौथी किस्त किसानों के खाते में भेजेगी। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी बिना किसी देरी के पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए।

अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के हकदार हैं, तो आपको बता दें कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है। आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, स्थानीय पटवारी के जरिए PM Kisan Samman Nidhi Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम से भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से PM Kisan Scheme के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है।

पीएम किसान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस (Step-by-Step Process for PM Kisan Scheme Registration)

1. सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।

2. यहां आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा।

3. ‘Farmers Corner’ टैब के अंतर्गत ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक कीजिए।

4. इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार नंबर और फिर कैप्चा कोड डालने का विकल्प आएगा। इसके बाद सर्च पर क्लिक कीजिए।

5. अब अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन और अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा।

6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

7. नए पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।

8. इसके बाद किसान का नाम, लिंग, श्रेणी, फॉर्मर टाइप चुनें।

9. अब बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का नाम, आईएफएससी कोड दर्ज करें।

10. इसके अलावा आपको पता, जमीन से जुड़े विवरण, मोबाइल नंबर, जन्म की तारीख, माता या पिता या पति का नाम डालना होगा।

11. अब डिक्लिएरेशन पर ओके करने के बाद सेव बटन पर क्लिक करें।

इस वेबसाइट के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति का पता भी लगा सकेंगे। इसके लिए भी आपको अपने आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version