Sunday, 7 July, 2024 • 04:12 am

New Delhi. केंद्र सरकार द्वारा आम दुकानदारों के लिए नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी तैयार की जा रही है। इस पॉलिसी के आने के बाद फुटकर व्यापारियों को अपने व्यापार करने के लिए कई सुविधाएं मिलेंगी। नवीन पॉलिसी में व्यापारियों को बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना और आसान शर्तों पर सस्ता लोन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव संजीव ने सोमवार को यह जानकारी दी। संयुक्त सचिव ने जानकारी देते हुए कहा, सरकार व्यापारियों के लिए एक बीमा योजना लेकर आ रही है। इससे छोटे व्यापारियों को मदद मिलेगी। ऑनलाइन रिटेलरों के लिए भी ई-कॉमर्स की पॉलिसी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है, कि ई कॉमर्स और खुदरा व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय तैयार हो। इसका लाभ सभी व्यापारियों को मिले।

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version