एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस सीईओ पद छोड़ रहे हैं. उनकी जगह एंडी जेसी नए सीईओ बनेंगे. जेफ बेजोस ने करीब 26 साल पहले एक छोटे से गैराज से इस कंपनी की शुरुआत की थी. आज एमेजॉन 386 अरब डॉलर (करीब 28.15 लाख करोड़ रुपये) की सालाना बिक्री वाली कंपनी बन गई है और करीब 17 देशों में इसका कारोबार फैल चुका है.
अमेरिका में जेफ बेजोस जब तब कंप्यूटर साइंस के प्रति आकर्ष‍ित हुए थे, तब आईटी इंडस्ट्री बिल्कुल शुरुआती दौर में थी. इसलिए उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
कैसे आया आइडिया
उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद शेयर मार्केट वॉल स्ट्रीट में काम शुरू किया और साल 1990 तक इनवेस्टमेंट फर्म DE Shaw में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बन गए. लेकिन चार साल बाद ही यह नौकरी छोड़कर उन्होंने चौंका दिया. उन्होंने अपने पेरेंट्स से पैसा लेकर ऑनलाइन किताबें बेचने की वेबसाइट Amazon.com की शुरुआत की. उन्होंने दुनिया की सबसे लंबी नदी एमेजॉन के नाम पर अपनी कंपनी को नाम दिया.

जेफ ने एक गैराज में कुछ कर्मचारियों के साथ इस कंपनी की 5 जुलाई 1994 को शुरुआत की. जल्दी ही उनके कारोबार का विस्तार हुआ और इसे वे एक दो बेडरूम के मकान में लेकर गए. उनकी वेबसाइट का परीक्षण जुलाई 1995 में हुआ और लॉन्च होने के बाद इसका जबरदस्त स्वागत हुआ. लॉन्च के एक महीने के भीतर ही एमेजॉन पूरे अमेरिका और 45 अन्य देशों में किताबें पहुंचाने लगा.

कुछ ही हफ्तों में एमेजॉन की बिक्री 20 हजार डॉलर प्रति हफ्ते तक पहुंच गई और अक्टूबर 1995 में कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने का भी ऐलान कर दिया. 15 मई 1997 को इसका आईपीओ बाजार में आया और एक शेयर की कीमत 18 डॉलर रखी गई.

एमेजॉन को निरंतर सफलता मिलती गई और अगले वर्षों में उसकी उपलब्ध‍ियां इस तरह से रहीं:
• साल 2001 तक एमेजॉन 1 अरब डॉलर की सालाना आय वाली कंपनी बन गई.
• साल 2011 में एमेजॉन में अमेरिका में ही 30 हजार कर्मचारी थे जो साल 2016 तक बढ़कर 1,80,000 तक पहुंच गए.
• साल 2007 में एमेजॉन ने एमेजॉन म्यूजिक और एमेजॉन किंडल की शुरुआत की.
• जून 2013 में एमेजॉन ने भारत में अपने कारोबार की शुरुआत की.
• साल 2020 में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 386.1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई. यही नहीं दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय दोगुनी होकर 7.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई.
• अब एमेजॉन का कारोबार 17 देशों तक फैल चुका है.

Show comments
Share.
Exit mobile version