देश में मोबाइल फोन कनेक्शन धारकों यानी सब्सक्राइबर्स की संख्या 116 करोड़ को पार कर चुकी है, और देश आज 5G के दौर में जा रहा वही भारत में आज भी 25 हजार गांव ऐसे हैं जहां मोबाइल और इंटरनेट अभी तक नहीं पहुंचा| यही नहीं आज भी वामपंथी, चरमपंथ या नक्सलवाद से 11000 क्षेत्र प्रभावित हैं|
देश के करीब 11 राज्यों में 90 जिले वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित हैं और इनमें आने वाले 96,000 गांवों में से सिर्फ 85,000 में मोबाइल और इंटरनेट संपर्क पहुंचा है| बिना मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा वाले अधिकतर गांव ओडिशा में हैं और अरुणाचल प्रदेश के 73 फीसदी गांवों में मोबाइल और इंटरनेट संपर्क नहीं है|
क्या है इनकी संख्या
संचार मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार चरमपंथ से प्रभावित 6099 गांव ओडिशा में, 2612 गांव मध्य प्रदेश और 2328 गांव महाराष्ट्र में हैं| वही अरुणाचल प्रदेश के 3035 गांवों में से 2223 में किसी तरह की मोबाइल या इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है|