नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 23 दिसंबर तक करीब 17 अरब डॉलर (1.21 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ। भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 61 अरब डॉलर (4.34 लाख करोड़ रुपये) की हो गई है। ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स की मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट से सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा (अब रिटायर) की इस साल संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जबकि जेफ बेजॉस की संपत्ति 13.2 अरब डॉलर से बढ़ी है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी लगातार इस देश के सबसे बड़े धनाढ्य बने हुए हैं। इस साल मुकेश अंबानी की किस्मत चमकाने में उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को सबसे ज्यादा श्रेय है, जिसमें 40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में जितनी तेजी दर्ज की गई, उसकी कहीं अधिक तेजी से आरआईएल के शेयर चढ़े। निवेशक भी रिलायंस के शेयरों में बेझिझक पैसा लगा रहे हैं।
Show
comments