नई दिल्ली। ई-कामर्स कंपनी अमेजन के प्रमुख और दुनिया के सबसे धनीत्तम व्यक्ति जेफ बेजोस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी 2025 तक भारत में 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करायेगी। अमेजन ने कहा कि वह आधारभूत, तकनीकी और लॉजिस्टिक्स में निवेश करके नए जॉब देंगे।
अपनी तीन दिवसीय भारत दौरे के आखिरी दिन मुम्बई में अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस ने कहा कि हम अगले पांच साल में 10 लाख रोजगार देना चाहते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा था कि उनकी कंपनी भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। बेजोस ने बताया कि 2014 से अब तक कंपनी ने भारत में 5.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के गुरुवार को दिये गए विवादित बयान के एक दिन बाद ही जेफ बेजोस ने अपनी आगामी बारतीय रणनीति का खुलाशा करते हुए उपरोक्त घोषणा की है। बता दे कि केंद्री मंत्री गोयल ने कहा था कि बेजोस के एक अरब डॉलर के निवेश से देश को खास फायदा नहीं होगा। उन्होंने अमेजन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा था कि कंपनी को इतना नुकसान कैसे हो सकता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के खिलाफ दुकानदारों की शिकायत के बाद कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने एक जांच शुरू की है। दुकानदारों की शिकायत है कि ईकॉमर्स कंपनियां छूट और डिस्काउंट देकर उनका बिजनेस खराब कर रही हैं।