अमेरिका। कई बार हम जब ऑनलाइन भुगतान करते है या फिर क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उसके बदले में हमें रिवॉर्ड्स मिलते हैं. ये रिवॉर्ड्स कभी पॉइंट्स तो कभी कैशबैक के रूप में भी मिलते हैं. रिवॉर्ड्स के जरिए आमतौर पर लोग कुछ हजार रुपये ही कमा पाते हैं. लेकिन अमेरिका के एक शख्स ने क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड्स के जरिए 2 करोड़ 17 लाख रुपये कमा लिए.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्टाटीन अनीकेव नाम के एक शख्स ने अपने क्रेडिट कार्ड से बड़ी संख्या में गिफ्ट कार्ड खरीदने शुरू किए. क्रेडिट कार्ड के प्रतिदिन की लिमिट के हिसाब से अनीकेव पहले गिफ्ट कार्ड खरीदते और फिर उसे कैश करा लेते. इस पैसे को वे वापस अपने बैंक अकाउंट में जमा कर देते और फिर क्रेडिट कार्ड का बिल चुका देते. इस दौरान जो रिवार्ड्स मिलते, वह उनकी कमाई हो जाती. इस तरह वे अपने कार्ड से मनी ऑर्डर की खरीदारी भी किया करते थे.
अनीकेव के पास जो American Express क्रेडिट कार्ड्स थे, उन कार्ड्स के जरिए ग्रॉसरी स्टोर या फिर फार्मेसी में खरीदारी करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड रिवार्ड्स मिलते थे.
500 डॉलर के गिफ्ट कार्ड की खरीदारी पर उन्हें 5 फीसदी के हिसाब से 25 डॉलर रिवार्ड मिलते. गिफ्ट कार्ड की फीस और उसे कैश में बदलने के लिए उन्हें 6 डॉलर खर्च करने पड़ते थे. इस हिसाब से उन्हें 19 डॉलर का मुनाफा होता था.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे करते-करते अनीकेव ने तीन लाख डॉलर (करीब दो करोड़ सत्रह लाख रुपये) की कमाई कर डाली.