Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के दिग्गज और बिग बुल के नाम से मशहूर Rakesh Jhunjhunwala के बारे में किसने नहीं सुन होगा।

शेयर बाजार में निवेश पर कई बार निवेशकों को फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है तो कई बाद बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है. ये नुकसान कई बार भारी-भरकम होते हैं, जिसका असर निवेशक की नेटवर्थ पर भी पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

ऐसा ही झटके से बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी नहीं बच पाएं हैं।  इस कारण उनकी संपत्ति में भारी गिरावट आई है.

दरअसल, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन (Titan) और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) में शुक्रवार को आई गिरावट से उन्हें 426 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इससे उनकी कुल संपत्ति में भी गिरावट आई है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन दोनों कंपनियों के शेयर हैं तो सोच-समझकर इन पर फैसला लें.

 

अमेरिका ने बिगाड़ा खेल

अमेरिका में महंगाई दर 40 साल के उच्च स्तर पहुंचने के बाद वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दौर चला. इससे घरेलू शेयर बाजार में भी शुक्रवार को भारी गिरावट आई. इससे टाइटन के स्टॉक एक ही दिन में 53.20 रुपये प्रति शेयर लुढ़क गए. इसी तरह, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के स्टॉक प्राइज में भी 18.55 रुपये प्रति शेयर की गिरावट दर्ज की गई. इन शेयरों में आई गिरावट के चलते राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों के नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है.

 

जानिए दोनों कंपनियों में कितनी है होल्डिंग
टाइटन के अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डर पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,57,10,395 इक्विटी शेयर (0.02 फीसदी) है. रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 (1.07 फीसदी) है. इस तरह, दोनों की संयुक्त होल्डिंग 5.09 फीसदी यानी 4,52,50,970 शेयरों की है. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 10,07,53,935 (17.50 फीसदी) शेयरों की है.

टाइटन ने दिया 240 करोड़ का झटका
टाइनटन के शेयरों में 53.20 रुपये की गिरावट से राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की नेटवर्थ में 240 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इसी तरह, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस में गिरावट से 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. दोनों को मिलाकर उन्हें 426 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

Show comments
Share.
Exit mobile version