नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। इसे शार्ट में एसआईपी या सिप कहा जाता है। निवेश के इस तरीके में हर माह आपकी तरफ से तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की जाती है। यह राशि आपके बैंक खाते से हर माह अपने आप चली जाती है। ऐसे में सिप के किसी भी माह में चूकने की आशंका लगभग नहीं के बराबर होती है। देश की सभी म्यूचुअल फंड कंपनियां अपनी स्कीमों में 1000 रुपये महीने की सिप शुरू करने की इजाजत देती हैं। ऐसे अगर आप यह जानना चाहते हैं कि 1000 रुपये हर माह का निवेश कितना हो सकता है, तो यहां पर जान सकते हैं। वैसे अगर म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीम में यह निवेश किया जाए तो करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है।
आइये जानते हैं कि यह पैसा कितने समय में करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है और वह कौन सी म्यूचुअल फंड की स्कीमें हैं, जिन्होंने सिप माध्यम से बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है।
जानिए 1000 रुपये की कैसे बना सकती है करोड़पति
अगर आपकी निवेश की म्यूचुअल फंड स्कीम औसतन सालाना 15 फीसदी का रिटर्न दे तो आप 33 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इस निवेश से आपके पास 33 साल में 1.09 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं आपका इन 33 साल में कुल निवेश 3.96 लाख रुपये का ही होगा।
अगर रिटर्न 12 फीसदी का मिले तो कितने दिनों में होंगे करोड़पति
अगर आपकी निवेश की म्यूचुअल फंड स्कीम औसतन सालाना 12 फीसदी का रिटर्न दे तो आप 39 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इस निवेश से आपके पास 39 साल में 1.04 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं आपका इन 39 साल में कुल निवेश 4.68 लाख रुपये का ही होगा।
अगर रिटर्न 10 फीसदी का मिले तो कितने दिनों में होंगे करोड़पति
अगर आपकी निवेश की म्यूचुअल फंड स्कीम औसतन सालाना 10 फीसदी का रिटर्न दे तो आप 45 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इस निवेश से आपके पास 45 साल में 1.05 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं आपका इन 45 साल में कुल निवेश 5.4 लाख रुपये का ही होगा।
अब जानिए क्या होती है सिप
म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है। यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं।
अब जानिए सिप माध्मय से अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम
- कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 32.90 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- पीजीआईएम इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 32.66 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 30.46 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंड स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 29.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 28.19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 26.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 25.37 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 25.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- इनवेस्को इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 24.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 23.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।