Jio अपने 500 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स में ढेरों फायदे अपने ग्राहकों को देता है. लेकिन, अगर आप कम कीमत वाला प्लान खरीदना चाहते हैं तो यहां कुछ प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट है. ये प्लान्स में 100 रुपये के अंदर वाले हैं. इनमें कॉलिंग या डेटा या दोनों ही फायदे किफायती कीमत में मिलते हैं.

रिलायंस जियो के पास 100 रुपये के अंदर बहुत ज्यादा प्रीपेड प्लान्स तो नहीं हैं. लेकिन जो कुछ प्लान्स हैं वो बाजार में काफी अच्छे प्लान्स में से एक हैं. हालांकि, जियो के 100 रुपये के अंदर मिलने वाले सभी प्रीपेड प्लान्स बिना वैलिडिटी के आते हैं. यानी इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको पास बेस प्लान होना जरूरी है.

  • जियो के 101 रुपये वाले 4G डेटा पैक की बात करें तो कंपनी इसमें कुल 12GB डेटा और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स देती है.
  • 51 रुपये वाले प्लान में कंपनी टोटल 6GB डेटा और ऑफ-नेट कॉलिंग 500 मिनट्स ऑफर करती है. वहीं, 21 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा और 200 मिनट्स ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए दिए जाते हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान तक होगी.

कंपनी कुछ और प्रीपेड प्लान्स भी ऑफर करती है, जिसे आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. जियो के 10 रुपये वाले प्लान में 124 IUC मिनट्स और 1GB कॉम्प्लिमेंट्री डेटा मिलता है.

जियो के 20 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 249 IUC मिनट्स और टोटल 2GB डेटा दिया जाता है. इसी तरह 50 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा और 656 IUC मिनट्स मिलते हैं. अंत में 100 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 10GB डेटा और 1,362 IUC मिनट्स मिलते हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version