नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Electric फेस्टिव सीजन की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रहा है। कंपनी इस समय अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती रेंज Hero Flash LX VRLA की खरीद पर शानदार ऑफर दे रही है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको इस स्कूटर पर मिल रहे ऑफर के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ऑफर और कीमत: कीमत की बात की जाए तो Hero Flash LX VRLA की शुरुआती ऑन रोड कीमत 42640 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो हीरो इलेक्ट्रिक इस समय अपने स्कूटर की खरीद पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं इस स्कूटर के साथ 0 फीसद ब्याज दर की स्कीम भी दी जा रही है। हीरो इलेक्ट्रिक इस समय इस स्कूटर की खरीद पर 6,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Flash LX VRLA में 250W की BLDC हब मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 48V|28AH की बैटरी दी गई है। रेंज की बात की जाए तो Hero Flash LX VRLA की रेंज 50 किमी है। यानी कि ये स्कूटर एक बार चार्ज होकर 50 km की दूरी तय कर सकता है।

फीचर्स: फीचर्स की बात की जाए तो Hero Flash LX VRLA में डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, मैग एलॉय व्हील, एलडईडी हैडलैंप, कंफर्टेबल सीटिंग और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स हैं। वहीं डाइमेंशन के मामले में इस स्कूटर का कुल वजन 87 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हील साइज 16×3 है। सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए न तो लाइसेंस की जरूरत है और न ही पंजीकरण की जरूरत है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 घंटे मे फुल चार्ज हो सकता है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 25 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version