Hyundai i20 के Asta ट्रिम की 85% से ज्यादा सेल हुई। इसके अलावा 10 फीसदी डिमांड ड्यूल टोन वेरियंट की रही। कंपनी अब तक इस कार की 10,000 से ज्यादा यूनिट डिलिवर हो चुकी है।

नई i20 की कीमत
इस कार की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल 11.18 लाख रुपये (1.0L Asta Petrol DCT) है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 8.20 लाख रुपये से 10.60 लाख रुपये है।

इंजन और पावर
नई i20 दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल यूनिट्स 1.2L, 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L, 3 सिलिंडर टर्बो इंजन के साथ आती है जो 83bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक और iMT गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल मॉडल 1.5L, 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 100bhp पावर जेनेरेट करता है।

इस कार में 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी दी गई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version