नई दिल्ली।  आपने पैसों के लेनदेन के वक्त शायद ही कभी ध्यान दिया हो कि जो सिक्का आप किसी को देने जा रहे हैं, वह कितना कीमती है और कई सालों बाद ये आपको मालामाल बना सकता है। जी हां, आजकल ऐसे ही पुराने नोट और सिक्कों का चलन तेजी पर है। इन 1, 2, 5 और  10 रुपए के सिक्कों व नोट की कीमत सैंकड़ों साल बाद क्या हो सकती है, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। पैसे जितने पुराने होते जाते हैं, उनकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है। कई वेबसाइट पर इन सिक्कों और नोट्स के लाखों रुपए तक मिल सकते हैं।

एक ऐसा ही सिक्का सन 1994 का है। इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ हो, तो इसके लाखों रुपए मिल सकते हैं। क्विकर वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपए दी गई है।

ई-कॉमर्स साइट Quickr पर ये सिक्के बेचे जा रहे हैं। हालांकि ये सेलर और बायर के बीच हे कि वे किस कीमत पर राजी होते हैं, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इन सिक्कों की काफी डिमांड है, जिसके लाखों रुपए तक मिल सकते हैं। तो यदि आपके पास 10-15 सिक्के भी हों तो रातोंरात करोड़पति बन सकते हैं।—-

पुराने 2 रुपए के नोट की भी काफी डिमांड है। खासकर गुलाबी रंग के दो रुपए के नोट को लोग काफी ज्यादा तलाश रहे हैं। लेकिन इस नोट में 786 लिखा, हो तो फिर कहने ही क्या। इसके लिए लोग लाखों खर्च करने को तैयार है।  EBay, कोइनबाजार, इंडियन ओल्ड कॉइन और क्लिक इंडिया जैसी साइट्स इन नोटों की तलाश कर रहे हैं और बाकयदा बोली भी लगाते हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version