स्मार्टफोन मार्केट में साल 2020 कई उतार-चढ़ाव वाला रहा है और साल की शुरुआत में अच्छी सेल के बाद अचानक लॉकडाउन का सामना इंडस्ट्री को करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान भी टॉप कंपनियां नए फोन लॉन्च करती रहीं और ऑनलाइन-ओनली लॉन्च इवेंट्स के बाद जमकर सेल भी हुई। लॉकडाउन में ढील के बाद भी फोन्स की धुंआधार सेल जारी है और एनालिटिक्स कंपनी Omdia की ओर से टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स के नाम शेयर किए गए हैं। साल 2020 की पहली छमाही में ये 10 फोन सबसे ज्यादा बिके हैं।
Apple iPhone 11
ऐपल ने साल 2020 के पहले छह महीनों मं अपने 2019 लाइनअप के स्टैंडर्ड डिवाइस के 3.77 करोड़ यूनिट्स की सेल की है। iPhone 11 की शुरुआती कीमत अभी 64,900 रुपये है।

Samsung Galaxy A51
सबसे पॉप्युलर ऐंड्रॉयड डिवाइस के तौर पर 2020 के पहले छह महीने में Galaxy A51 सामने आया है। इस फोन के 1.14 करोड़ यूनिट्स की सेल इस दौरान हुई और सैमसंग फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi Note 8
रिपोर्ट की मानें तो शाओमी के Redmi Note 8 को साल के पहले छह महीनों में 1.1 करोड़ बार खरीदा गया है। यह बजट स्मार्टफोन अभी 12,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro
शाओमी की नोट सीरीज के डिवाइसेज काफी पॉप्युलर हैं और पावरफुल फीचर्स वाले Redmi Note 8 Pro को 2020 की पहले छमाही में 1.02 करोड़ बायर्स ने खरीदा है। इस फोन की शुरुआती कीमत 17,000 रुपये है।

Apple iPhone SE
ऐपल के सस्ते आईफोन मॉडल iPhone SE के करीब 87 लाख यूनिट्स की सेल 2020 के पहले छह महीनों में हुई है। यह फोन भारत में 37,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

apple-iphone-xr
Omdia की रिपोर्ट में ऐपल का पॉप्युलर iPhone XR छठी पोजीशन पर है। कंपनी ने इस फोन के करीब 80 लाख यूनिट्स की सेल दुनियाभर में की है। इसकी शुरुआती कीमत 47,500 रुपये है।

iphone-11-pro-max
ऐपल का सबसे पावरफुल आईफोन भी टॉप-10 लिस्ट में शामिल है और इसके 77 लाख यूनिट्स की सेल साल 2020 के पहले छह महीनों में हुई है। इस आईफोन की शुरुआती कीमत भारत में 1,11,600 रुपये है।

xiaomi-redmi-8a
लिस्ट में शामिल सबसे कम कीमत का स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 8A है। इस फोन के करीब 73 लाख यूनिट्स की ग्लोबली सेल हुई और भारत में इसकी कीमत 7,499 रुपये है।

xiaomi-redmi-8
10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में Redmi 8 भी खूब बिका। इस फोन के 68 लाख यूनिट्स की सेल हुई और भारत में इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

apple-iphone-11-pro
लिस्ट में शामिल ऐपल का पांचवां डिवाइस Apple iPhone 11 Pro है और इसके करीब 67 लाख यूनिट्स की सेल 2020 की पहली छमाही में हुई। भारत में इस डिवाइस की कीमत 106,600 रुपये से शुरू होती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version