नई दिल्ली। Lava ने देश में Lava Z61 Pro एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट की कीमतत 5,774 रुपये है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर में आता है। Lava Z61 Pro में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। लावा का यह हैंडसेट बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi Redmi Go एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को टक्कर देगा। शाओमी के इस फोन की कीमत 4,499 रुपये है।
जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स के आधार पर लावा ज़ेड61 प्रो किस तरह शाओमी रेडमी गो को टक्कर देता है।
डिस्प्ले
लावा ज़ेड61प्रो में 5.45 इंच एचडीप्लस फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। शाओमी रेडमी गो में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1280×720 पिक्सल है।
रैम, स्टोरेज व प्रोसेसर
लावा के फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं शाओमी रेडमी गो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।
लावा ज़ेड16 प्रो मे 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है वहीं रेडमी गो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी का फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 दिया गया है।
कैमरा
लावा ज़ेड61 प्रो में 8 मेगापिक्सल रियर जबकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं शाओमी रेडमी गो में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
लावा के स्मार्टफोन में 3100mAh बैटरी दी गई है। वहीं शाओमी का स्मार्टफोन 3000mAh बैटरी के साथ आता है।
कीमत और कलर वरेरियंट
लावा ज़ेड16 प्रो की कीमत 5,774 रुपये है और यह मिडनाइट ब्लू व अंबर रेड कलर में मिलता है। वहीं रेडमी गो स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसके 1 जीबी रैम व 8 जीबी
स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 रुपये और 1 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,700 रुपये है।
Show
comments