चुरचू। प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत आंगो में कोविड जन सर्वे दल के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई से लेकर 6 जून तक पंचायत के सभी वार्ड में डोर टू डोर सर्वेक्षण के तहत कोविड़ -19 संक्रमण रोकथाम व बचाव हेतू सर्वे किया जाना है। इस सर्वे टीम को लोगो के घर घर जाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहिया साथीयों के सहयोग से संभावित कोरोना मरीजो की जांच करने और प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करके प्रखण्ड के स्वास्थ्य विभाग को सौपने का जिम्मा दिया गया है। इस अभियान के तहत पहले ही दिन गुरुवार को पंचायत के मुखिया मीणा देवी ने खुद डोर टू डोर घूम घूमकर कोविड-19 संक्रमण बचाव व रोकथाम को लेकर आम लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगो से अपील किया कि घर के सभी सदस्य कोरोना चेकप करवायें ताकि कोरोना वायरस महामारी से लड़ा जा सके।
जांच के साथ ही सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करे।सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखें। घर से जब भी निकले मास्क लगाकर ही निकले। मिलजुल ही कोरोना वायरस जैसी बिमारी से लड़ा जा सकता है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मीणा देवी ,मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मी करमाली , आंगनबाड़ी सेंटर वन सेविका शांति देवी, सेंटर टू सेविका शांति देवी, सहिया नेमिया देवी ,धानेश्वरी देवी सहित कई ग्रामीण आदि शामिल थे।
Show
comments