Ranchi : झारखंड CID की रांची साइबर पुलिस ने एक शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। इसका नाम जीतू कुमार बताया गया। करीब 20 साल का जीतू कुमार नालंदा बिहार के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के चौरिया का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक ATM कार्ड, एक पैनकार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किये गये। इल्जाम है कि जीतू ने देश के नामी-गिरामी कंपनियों के नाम पर 20 लाख 16 हजार 420 रुपये की ठगी कर ली।

CID ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स ने 15 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई। जीतू कुमार इतना शतिर है कि उसने UltraTech Cement और Rungta Manufacturing Pvt. Ltd. कंपनी की असली फोन नंबर ही बदल डाला। उसने असली फोन नंबर को एडिट कर फर्जी नंबर डाल दिया। शिकायतकर्ता ने जब उस नंबर पर फोन किया तो जीतू कुमार ने कंपनी का अधिकारी बन बात की और वादी को छड़ और सीमेंट सप्लाई करने के एवज में 20 लाख 16 हजार 420 रुपये ट्रांसफर करवा लिया। पैसे ट्रांसफर होने के बाद कुछ दिनों तक जब छड़ और सीमेंट की सप्लाई नहीं की गयी, तब शिकायतकर्ता को पता चला कि उसे साथ फ्रॉड किया गया है। शिकायत के बाद तफ्तीश के दरम्यान संदेही गुनहगार जीतू कुमार को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें : राजधानी का पारा लुढ़का, इस रोज से फिर बढ़ेगा टेंपरेचर

इसे भी पढ़ें : बजट सत्र के 7वें रोज 100 करोड़ के घोटाले पर हंगामा, मंत्री बोले…

इसे भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीधा इंटरव्यू और जॉब ऑफर!

इसे भी पढ़ें : दक्षता है तो रोजगार खुद दरवाजे पर आयेगा : CM हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें : DGP-IG ने जाना IED ब्लास्ट में जख्मी हुए जवानों का हाल

इसे भी पढ़ें : धमाके से दहला सारंडा जंगल, जख्मी जवान रांची के इस अस्पताल में एडमिट

इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार के पास पैसा खर्च करने का कोई विजन नहीं : बाबूलाल

इसे भी पढ़ें : एक से बढ़कर एक खतरनाक जानवरों के बीच पहुंचे PM मोदी… देखें वीडियो

Show comments
Share.
Exit mobile version