बदायूं (उप्र)। 21 वर्षीय एक लड़की को उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने पर कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान यहां दातागंज थाना क्षेत्र के पलिया गुजर निवासी अर्चना के रूप में हुई है।
अर्चना 28 जून को अपने घर से लापता हो गई और बरेली में रहने वाले अपने दूर के चाचा देवेंद्र से शादी कर ली। बाद में, अर्चना के परिवार की शिकायत पर, देवेंद्र और उसके तीन भाइयों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात जब पीड़िता देवेंद्र और उसके एक भाई के साथ बयान दर्ज कराने के लिए दातागंज थाने आ रही थी तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.
देवेंद्र की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अर्चना पर उसके दो भाइयों समेत चार लोगों ने हमला किया था. घटना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।
देवेंद्र की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अर्चना के भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शर्मा ने कहा कि शेष आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।