Ranchi : एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का फेसबुक अकाउंट अब भी कोई चला रहा है। आज यानी 6 अप्रैल रामनवमी के रोज उसके फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में दो पोस्टर शेयर किये गये हैं। साथ ही लिखा गया है… जय श्री राम… स्मृतिशेष – AMAN SAHU… यह पोस्ट दिन के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया है। मौत के करीब 26 रोज बाद भी अकाउंट का एक्टिव होना सभी को चौंका गया।
यहां याद दिला दें कि बीते 11 मार्च को गैंगस्टर अमन साहू को पलामू में ATS की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पलामू SP ने बताया था कि ATS की टीम कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर जेल से रिमांड पर लेकर रांची आ रही थी। टीम जब पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में घुसी तो घात लगाये कुछ अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया था। इसी दरम्यान मौका पाकर अमन साहू टीम में शामिल हवलदार राकेश कुमार के हाथ से इंसास रायफल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस को टारगेट कर गोली चला दी। गोली हवलदार के जांघ में लगी और वह जख्मी हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और अमन साहू मारा गया था।
इसे भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर रांची में फ्लैगमार्च, दहशतगर्दों को सख्त चेतावनी
इसे भी पढ़ें : चाईबासा में 5-5 किलो के 4 IED डिफ्यूज, 16 बंकर तहस-नहस
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत ने की हाई लेवल मीटिंग, शोभायात्रा में बाइक रैली निकालने पर रोक
इसे भी पढ़ें : राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, 20 थाना क्षेत्रों में आसमान से निगहबानी
इसे भी पढ़ें : स्कूल में अचानक चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे, 20 को करना पड़ा भर्ती
इसे भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर ड्रोन से हो रही राजधानी की निगरानी… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : बाल सुधार गृह के नाम पर खानापूर्ति कर रही सरकार : बाबूलाल