News Samvad : नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ग्रहण कर लिया। उनके अलावा 71 मंत्रियों ने भी मंत्रीपद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी 3.0 कैबिनेट में कई नये चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं, मोदी 2.0 के 34 मंत्रियों को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई। उन लोगों में कई चेहरे तो ऐसे हैं, जो लोकसभा चुवाव में अपनी सीट तक नहीं बचा पाये। अपनी सीट गंवाने वालों में समृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, कौशल किशोर, अजय मिश्रा टेनी और भानु प्रताप वर्मा के नाम शामिल हैं।

मोदी 2.0 के वैसे नेता जिनको मोदी 3.0 कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनाया गया है उनमें अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, नारायण तातु राणे, राज कुमार सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, पुरुषोत्तम रूपाला, फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह, दानवे रावसाहेब, निरंजन ज्योति, संजीव कुमार बालियान, राजीव चन्द्रशेखर, भानु प्रताप सिंह, दर्शना हरदोश, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, कैलाश चौधरी, रामेश्वर तेली, नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय कुमार, कपिल पाटिल, सुभाष सरकार, प्रतिमा भौमिक, भागवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती पवार, बिश्वेश्वर टुडू, डॉ. मुंजापारा, जॉन बारला, निशीथ प्रमाणिक शामिल हैं।

बता दें कि अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर और नारायण राणे ऐसे नेता हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर भारी मतों से विजयी हुए हैं। वहीं, जबकि, साध्वी निरंजन, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें : मोदी मंत्रीमंडल में 72 मिनिस्टर, 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य और…

इसे भी पढ़ें : ‘महासंग्राम’ में भारत की शानदार जीत, देश में जश्न… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने PM मोदी को दी बधाई, क्या लिख गईं… जानें

इसे भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली PM पद की शपथ… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : हार के बाद इस नेता ने लिया संन्यास… जानें

इसे भी पढ़ें : होने वाले पति के लिये हल्की अंगूठी लायी मां, क्या कर गई बेटी… जानें

इसे भी पढ़ें : बढ़ गई हमारी जिम्मेदारी, संसद में करना होगा संघर्ष : अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें : अगली बार जब आप आइएगा न तब ऊ सब भी हार जाएगा : नीतीश कुमार

Show comments
Share.
Exit mobile version