प्रयागराज। शनिवार को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान के लिए प्रयागराज एवं कौशाम्बी में कुल 33 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जहां कुल 5102 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिलाधिकारी संजय खत्री ने कई बूथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। कहा है कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है तथा प्रत्येक मतदेय स्थल के गेट पर ही मतदाता की जांच कर ली जाये। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने का निर्देश दिया है। पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी से डॉ के.पी श्रीवास्तव एवं समाजवादी पार्टी से वासुदेव यादव अपनी-अपनी गणित सेट करने में लगे हुए हैं। जबकि चुनाव लड़ने वाले तीन निर्दलीय सहित कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।