फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिरोजाबाद दौरे के दूसरे दिन बस स्टैण्ड, अटल पार्क, मेड़ीकल कालेज व कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड के बाहर एक दुकान पर चाय पीते हुये दुकानदार से उसका हाल जाना। उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं में बडा बदलाव हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार सुबह सबसे पहले जलेसर रोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा पाठ किया। इसके बाद उन्होंने संघ कार्यालय पर बैठक की। तत्पश्चात वह वहां से फिरोजाबाद बस स्टैण्ड पहुंचे। जहां निरीक्षण के बाद उन्होंने बस स्टैण्ड के बाहर एक चाय की दुकान पर चाय की चुश्कियां लेते हुये दुकानदार से उसका हाल-चाल जाना। इसके बाद वह सीधे अटल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने स्वशासकीय राजकीय मेड़ीकल कालेज से सम्बद्व सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना। तत्पष्चात वह 100 सैया अस्पताल पहुंचे और वहां प्राचार्य व सीएमएस के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गौमाता को अपने हाथों से चारा खिलाकर पूजा की। इस दौरान वह मीड़िया से भी रूबरू हुये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं में पहले से बड़ा बदलाव आया है। मरीजों की जरूरत पूरी करने के निर्देश दिये गये है। बिना किसी भेदभाव के मेड़ीकल कालेज में आने वाले मरीजों को उपचार दिया जाये और उन्हें स्वस्थ कर घर भेजा जाये ऐसी अपेक्षा मेरे द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं के लिये सरकारी ने अनेक योजनायें बनायी है। अस्पताल के गेट बंद करने के सबाल पर उन्होंने कहा कि गेटों के बारे में कह दिया गया है। टीवी के मरीज को एसआईवी की दवा देने के सबाल पर उन्होंने कहा कि यदि कोई चूक हुई है तो बात अलग है लेकिन कोई गलती करेगा तो उसे सजा मिलेगी। इसके साथ ही मीड़िया के कई अन्य सबालों से उपमुख्यमंत्री बचते नजर आये।

इस दौरान सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर, कालेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा, सीडीओ चर्चित गौड, एसएसपी आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version