9 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्तियां राजस्थान सरकार जल्द ही करने की तैयारी में है। इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें ये भर्तियां जल्द से जल्द कराने के लिए संबंधित संस्थाओं को पत्र लिखे जाने की बात कही है।

भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई हैं। इसके जरिए राजस्थान के सैकड़ों सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए करीब 9300 शिक्षकों की भर्ती होनी है।

किस विषय के लिए चाहिए कितने शिक्षक

संस्कृत – 2029

सोशल स्टडीज (एसएसटी) – 1954

हिन्दी – 1568

साइंस – 1172

टीएसपी – 838

इंग्लिश – 819

मैथ्स – 727

उर्दू – 118

पंजाबी – 93

सिन्धी – 04

कुल पद – 9322

ये भर्तियां द्वितीय श्रेणी शिक्षकों (Rajasthan 2nd grade teacher vacancy) के लिए की जाने वाली हैं। ये भर्ती प्रक्रिया 2018 से ही चल रही है। लेकिन अब तक चयनित अभ्यर्थियों को न तो मंडल आवंटित किए गए हैं, न ही नियुक्ति मिली है।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotastra) ने कहा है कि ‘चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन RPSC के पास पेंडिंग होने एवं पूर्व सैनिकों के पदों का मामला न्यायालय में विचारधीन होने की वजह से विभाग अब तक द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दे पाया है। इन सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करके अति शीघ्र सभी को नियुक्ति देंगे।’

शिक्षा मंत्री ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को चिट्ठी भेजी है। कहा है कि अगले सप्ताह तक चयनित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन फॉर्म मिल सकता है। इस महीने के अंत तक सभी आवेदनों की जांच के बाद मंडल आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश रहेगी।

ये भी कहा गया है कि अगर कोर्ट से इस भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी नहीं मिली, तो अस्थायी आधार पर मंडल आवंटित किए जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version