नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे ने भारतीय बाजार के बदलते ट्रेंड को देखते हुए अपनी नई पीढ़ी की हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है.
एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार की गई इस साइकिल को टूशे ने 48,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही आपको 2,334 रुपये की EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिखने में तो ये किसी आम साइकिल की ही तरह है, पर इसमें कई कमाल के फीचर्स जोड़े गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. ये रहे वो कमाल के फीचर्स-
- कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक साइकिल में Li-ion बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर दी गई है
- इसकी मदद से इस साइकिल को बिना पैडल मारे 60 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
- वहीं बैटरी खत्म हो जाने पर आप पैडल मारकर भी इस चला पाएंगे.
- हीलियो H100 इलेक्ट्रिक साइकिल दो कलर स्प्रिंग ग्रीन और व्हाइट में उपलब्ध कराया है.
- इसकी फ्रेम साइज 19 इंच है. जिस कारण इस साइकिल को 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है.
- इस साइकिल में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.
- इसे आप सामान्य साइकिल की तरह भी ड्राइव कर सकते हैं, या फिर हैंडलबार में दिए गए थ्रोटल का प्रयोग करते हुए एक इलेक्ट्रिक बाइक की तरह भी इसे चला सकते हैं.
- इलेक्ट्रिक मोड में पैडल एसिस्ट की मदद से आप इसके परफॉर्मेंस को और भी बढ़ा सकते हैं. इसके दाहिने हैंडलबार में थ्रोटल (एक्सलेटर) दिया गया है.
Show
comments