ब्रिटेन। ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स में पब में बैठकर ड्रिंक (Drink In Pub) कर रहे एक बॉक्सर (Boxer) ने युवक की मुक्का मारकर हत्या (Killed With Punch) कर दी. बॉक्सर ने युवक को इतनी जोर से पंच मारा कि उसकी जान चली गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कैसे ‘एक प्राण घातक पंच’ से ही युवक की मौत हो गई.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय ब्रैंडन साइलेंस (Brandon Sillence) नॉर्थ वेल्स के Waverley Pub में बैठकर ड्रिंक कर रहा था. तभी उसने बिना किसी उकसावे के 20 साल के डीन स्किलिन (Dean Skillin) पर हमला कर दिया. हालांकि, बॉक्सर ब्रैंडन ने केवल एक ही पंच मारा था लेकिन वही एक पंच डीन के लिए प्राण घातक साबित हुआ.
‘एक पंच में घूम गई गर्दन’
बताया गया कि जैसे ही ब्रैंडन ने डीन स्किलिन के एक पंच मारा उसकी खोपड़ी (Skull) रीढ़ की हड्डी (Spine) पर तेजी से घूमती है और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर जाता है. अगले ही पल डीन ब्रेन डेड हो जाता है.
इस वारदात के बाद पुलिस ने ब्रैंडन को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां उसने बताया कि उसका इरादा हत्या करने का नहीं था. वह सिर्फ झगड़े को शांत करा रहा था. उसे नहीं पता था कि एक पंच से उसकी जान चली जाएगी.
ब्रैंडन ने पुलिस को बताया, ‘पंच सिर्फ एक चेतावनी थी. मैं आक्रामक नहीं था. मैंने किसी को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं की थी. मैंने दो लोगों को मारा था. मुक्का सिर्फ चेतावनी देने के लिए था… पीछे हटने के लिए था. एक जमीन पर गिर गया, दूसरा खड़ा रहा. उसका इरादा किसी को मारने का नहीं था.’
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रैंडन कोई प्रोफेशनल बॉक्सर भी नहीं है. उसने अपने जीवन काल में कोई फाइट भी नहीं लड़ी थी. लेकिन उस दिन उसका एक पंच युवा डीन स्किलिन के लिए जानलेवा साबित हुआ. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि पंच के झटके के कारण डीन की स्कल स्पाइन के शीर्ष पर ‘तेजी से और हिंसक रूप से’ घूम गई थी. जो उसके ब्रेन डेड होने का कारण बना.