मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के कनोड़ा गांव के पास गुरुवार को एक रोडवेज बस से कुचलकर छात्र की मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दशरथपुर गांव निवासी पंकज का पुत्र शिवम गुरुवार को बाइक से किसी काम से दौराला जा रहा था। दिल्ली-मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर कनोड़ा गांव के पास ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे पीछे से आ रही छुटमलपुर डिपो की रोडवेज बस के नीचे शिवम बुरी तरह से कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मौके पर पहुंचे एसडीएम सरधना और सीओ आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 05 लाख रुपए और रोडवेज की ओर से 15 लाख रुपए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर लोगों ने जाम खोल दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लगभग तीन घंटे जाम लगने से लोग खासे परेशान हुए। शिवम अपने परिवार का इकलौत बेटा था। उसके पिता भी इस समय बीमार चल रहे हैं। इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि बाइक सवार छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था। बस का चालक मौके से फरार हो गया।