मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर एक महिला को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा हैl वायरल वीडियो में महिला रेस्टोरेंट के कर्मचारी से पूछ रही है कि उन्हें अंदर जाने क्यों नहीं दिया जा रहा हैl इस पर होटल की कर्मचारी कह रही है, ‘मैम हम स्मार्ट कैजुअल पहने लोगों को ही जाने देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल की श्रेणी में नहीं आताl यही बात हैl’

वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का गुस्सा रेस्टोरेंट मालिकों एवं कर्मियों पर जमकर फूटा है। ऋचा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘हमारे पारंपरिक कपड़ों को गलत बताना असभ्यता का गुण हैl हमारी भाषा को अपमानित करना, हमारी मानसिक गुलामी को दर्शाता है। यह नस्लभेद को भी बढ़ावा देता है जो कि गलत बात है। साड़ी बहुत ही खूबसूरत होती है, आपकी पॉलिसी गलत है। साड़ी नॉट सॉरीl’ रिचा चड्डा के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों ने रेस्टोरेंट की इस पॉलिसी को लेकर जमकर लताड़ लगाई है। एक व्यक्ति ने लिखा है, ‘वाकई ऐसे रेस्टोरेंट का भारत में होना गलत बात है, मुझे लगता है इस रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होना चाहिए।’

ऋचा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस रेस्टोरेंट के मालिक एवं कर्मचारियों को उनकी ऐसी हरकत के लिए लताड़ लगा रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version