नई दिल्ली।  बांग्लादेश के नारायणगंज में लगे आग में 52 लोगों के मारे जाने के बाद बांग्लादेश फ्रूट जूस फैक्ट्री के मालिक और सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आठ लोगों में से एक कारखाने का मालिक और उसके कर्मचारी है।

बता दें कि बांग्लादेश के नारायणगंज शहर में बीते गुरुवार दोपहर एक जूस फैक्ट्री में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए।

आग गुरुवार दोपहर राजधानी ढाका के पूर्व रूपगंज में छह मंजिला हाशेम फूड्स लिमिटेड कारखाने के भूतल पर लगी।

सरकारी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) समाचार एजेंसी ने बताया कि रसायनों और ज्वलनशील पदार्थों जैसे पॉलिथीन और स्पष्ट मक्खन की उपस्थिति ने कारखाने में लगी आग को और बढ़ा दिया जिसे नियंत्रण में लाना और अधिक कठिन हो गया।

आग से बचने के लिए छत से कूदने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

आपको जानकार हैरानी होगी की बरामद किए गए लगभग किसी भी शव की पहचान नहीं की जा सकी।

भीषण आग के कारण आग पर अगले दिन शुक्रवार तक काबू पा लिया गया था। 

पुलिस ने आग लगने के कारणों और बड़ी संख्या में हुई मौतों की जांच शुरू कर दी है। 

Show comments
Share.
Exit mobile version