Ranchi : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद गैंग का नया बॉस कुख्यात मयंक सिंह और राहुल सिंह होगा। इस बात का ऐलान आज यानी बुधवार को मयंक सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर किया है। मयंक सिंह के नाम के फेसबुक अकाउंट पर प्रेस रिलीज शेयर किया गया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। वहीं, रिलीज में दावा किया गया है कि अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है। प्रेस रिलीज में जो लिखा गया है, पढ़े हू-ब-हू…
“1. हमारे #BOSS-AMAN_SAHU_jee, को फर्जी एनकाउंटर मे मारा गया है…. 2. पूरा #AMAN_SAHU_GANG, #BOSS की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करता है… 3. गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं #(RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा… 4. गैंग से जुड़े सभी लोगों एवं -BOSS #AMAN_SAHU_jee से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए सभी लोगों को ये बताना चाहता हूँ की आपलोग को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है, #BOSS अब हमारे बिच नहीं रहे हैं, मगर उनके #AMAN_SAHU_jee #BOSS का साथ हमेसा हमलोगों के साथ एवं उपर सदेव के लिए जरूर बना रहेगा… 5- क्यूँकी #AMAN_SAHU_jee #BOSS, परमात्मा के चरणों में स्थान ग्रह/प्राप्त करें हैं, क्यूँकी #BOSS का जेल के अंदर रहना जैसे हमारे लिए कमजोरी थे, -उसके ठीक उल्टा अब हमलोग #AMAN_SAHU_jee #BOSS के कारण और भी दिव्य, गम्भीर एवं शक्तिशाली बन गयें हैं…. -मैं (MAYANK SINGH) एवं (RAHUL SINGH) और हमारे साथ उन सभी अन्य भाइयों जिनका नाम फ़िलहाल यहाँ तो नहीं कहा जा सकता है… -क्यूँकी उन भाईयों का स्थान #AMAN_SAHU_jee #BOSS के दिल और दिमाग में बस्ता था, बस्ता है, और बस्ता रहेगा… – इसीलिए हमें पूरें तन-मन-धन से #AMAN_SAHU_jee #BOSS के पदचिन्हों पर सदेव के लिए चलने का आशीर्वाद सदा बना रहे ऐसा – आसा, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन चाहिए सभी शुभचिंतकों से.. जिससे की #AMAN_SAHU_jee #BOSS का नाम सदेव के लिए जिवित एवं जिवित रहें… – हमें गर्व है अपने भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS, के ऊपर जिसने जीते ji – पूरे तंत्र को हिला रखे थे… और इस बात का भी गर्व है कि विरोधियों को पूरे सिस्टम का मालिक होने के बाद भी हमारे भाई #AMAN_SAHU_jee #BOSS~ के साथ साजिश रच कर मारना पड़ा यही बात सबकुछ ब्यान करने के लिए काफ़ी मात्र हैं की… #AMAN_SAHU_jee #BOSS भाई जीते ji हिम्मत और साहस के प्रतीक तो थे ही, साथ ही साथ – अब शहीद /स्वर्गवास /दीर्घायु प्राप्त करने के उपरांत भी हम सभी भाइयों के लिए हिम्मत और साहस के प्रतीक सदेव के लिए बने रहेंगे…. Love u~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, Miss u ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, RIP – Rest In Peace ~ भाई #BOSS #AMAN_SAHU_jee, – गैंग का संचालन अब मेरे(#MAYANK_SINGH) एवं (#RAHUL SINGH) के द्वारा किया जाऐगा… – MAYANK SINGH, – RAHUL SINGH… (AMAN SAHU GANG)।” हालांकि वायरल हुए इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया था।
आसे भी पढ़ें : अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई ने किया दावा… जानें क्या