Ranchi : कुख्यात अमन साहू के एनकाउंटर की फैली के बाद जेल में बंद उसके बेहद करीबी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। यह प्रेस रिलीज अब सोशल मीडिया पर खूब वारल हो रहा है। प्रेस रिलीज के जरिये दावा किया गया है कि अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है। जो कुछ रिलीज में लिखा गया है पढ़ें हू-ब-हू…
“हमारे भाई अमन साहू जी को फर्जी एनकाउंटर मे मारा गया है ! पुलिस एक मनगढ़ंत कहानी बना रही है की गैंग के लोगों ने पुलिस गाड़ी पर बम और गोली चलाई और भाई को भगाने की कोशिश की, और फिर भाई हथियार छीन के फायर करके भाग रहे थे, -ये सारी बात झूटी है, हमारे भाई शेर थे है और रहेंगे। #AMAN_SAHU#bhai_forever… Miss You Bhai_#AMAN_SAHU_jee
RIP ~ REST IN PEACE. #AMAN_SAHU, #LAWRENCE_BISHNOI, #MAYANK_SINGH, #RAHUL_SINGH, #ROHIT_GODHARA, #ANMOL_BISHNOI, #ROHIT_GODHARA, #GOLDY_BARAR.” हालांकि वायरल हुए इस प्रेस रिलीज में कितना दम है इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
यहां याद दिला दें कि झारखंड में आतंक की गाथा लिखकर पूरे राज्य में तहलका मचाने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया गया। उसे आज यानी मंगलवार की सुबह ATS की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन के अनुसार ATS की टीम कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर जेल से रिमांड पर लेकर रांची आ रही थी। टीम जब पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा इलाके में घुसी तो घात लगाये कुछ अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया। इसी दरम्यान मौका पाकर अमन साहू टीम में शामिल हवलदार राकेश कुमार के हाथ से इंसास रायफल छीनकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस को टारगेट कर गोली चला दी। गोली हवलदार के जांघ में लगी और वह जख्मी हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और अमन साहू मारा गया।
बता दें कि झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने बीते सोमवार को मीडिया से बातचीत के दरम्यान कहा था कि तीन कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव जेल के भीतर से गैंग ऑपरेट कर रहे हैं। इनमें अमन साहू का नाम टॉप पर था। DGP ने यह भी कहा था कि बहुत जल्द इन सब का खेल खत्म कर देंगे।
यहां याद दिला दें कि कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ झारखंड समेत देश भर की अलग-अलग पुलिस फाइल में एक सौ से भी ज्यादा संगीन मालमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी वसूलने से लेकर सरकारी निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को फूंक डालना शामिल है।
इसे भी पढ़ें : सिगरेट का पैसा मांगने पर हुआ लफड़ा, फिर दुकानदार की बीवी पर चला दी गो’ली