Jammu Kashmir : पुलिस वैन के अंदर गोलियों से छलनी दो पुलिस कर्मियों की डेड बॉडी मिली है। वहीं, एक पुलिसकर्मी जख्मी हालत में मिला है। इस वारदात की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं, जख्मी पुलिसवाले को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना आज भोर में करीब साढ़े छह बजे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुयी है।

मामले को लेकर उधमपुर के पुलिस कप्तान आमोद नागपुरे ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्ट्या आपसी झगड़ में वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों की बॉडी गोलियों से छलनी है। गोली AK-47 से चलायी गयी है। दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई। घटना के पीछे आपसी झगड़े का संदेह है।

आज भोर में पुलिस वान में सवार होकर पुलिसकर्मी एसटीसी तलवारा की ओर सोपोर जा रहे थे, रास्ते में ही यह कांड हो गया।
SSP उधमपुर आमोद नागपुरे ने कहा कि “घटना सुबह 6.30 बजे हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है। उन्हें पोस्टमॉर्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जायेगा।”

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ

इसे भी पढ़ें : शपथ लेने के साथ ही युवा CM हेमंत सोरेन ने बना डाला रिकॉर्ड… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : हेमंत 4.0 कैबिनेट की पहली बैठक में सात अहम प्रस्तावों पर मुहर

इसे भी पढ़ें : एक हजार के चक्कर में ASI को पांच साल की सजा

Show comments
Share.
Exit mobile version