नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर से काम करने के लिए जरूरी है कि घर में अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन हो। यूजर की इसी जरूरत को समझते हुए एयरटेल अपनी एक्सट्रीम फाइबर सर्विस में 100Mbps से 1Gbps की स्पीड दे रहा है। इतना ही नहीं, एयरटेल की इस सर्विस को आजकल 7 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

6 महीने के प्लान सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर यूजर्स को 4 प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 799 रुपये से 3999 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आते हैं। 799 रुपये वाले बेसिक प्लान में कंपनी 100Mbps की स्पीड से 150जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इसमें आपको एयरटेल एक्सट्रीम फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल थैंक्स के दूसरे बेनिफिट भी मिलेंगे।

999 रुपये वाले एंटरटेनमेंट प्लान में 300 जीबी डेटा दिया जा रहा है और इसकी स्पीड 200Mbps है। प्लान में ऐमजॉन प्राइम विडियो को फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कंपनी का प्रीमियम प्लान 1,499 रुपये का आता है। इसमें 300Mbps की स्पीड से कुल 500जीबी डेटा मिलता है।

एयरटेल एक्सट्रीम का सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन 3,999 रुपये का है। इसमें 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान की खासियत है कि इसमें कई ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स पर डिस्काउंट के लिए आपको6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ऐसे करने पर कंपनी यूजर्स को मंथली रेंटल पर 7.5 प्रतिशत की छूट देगी। इस हिसाब से आपको इन प्लान्स में 360 रुपये से लेकर 1,800 रुपये की बचत होगी।

12 महीने के प्लान सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट

कंपनी 12 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इस हिसाब से बेसिक प्लान में 1438 रुपये, एंटरटेनमेंट प्लान में 1798 रुपये, प्रीमियम प्लान में 2698 रुपये औप वीआईपी प्लान में 7198 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version