Ranchi : “रांची जेल में बंद पतरातू थाना के जयनगर निवासी राजा अंसारी को गैंग से निकाला जा चुका है और इसका आज के बाद गैंग से कोई लेना-देना नहीं है… राजा अंसारी के बारे में मार्केट के छोटे-छोटे व्यापारी एवं जो सही तरीके से अपना व्यापार कर रहे हैं, उनसे गलत तरीके एवं जबरन वसूली की शिकायत मिल रही थी… राजा अंसारी को बारंबार समझाया गया कि ऐसा छिटपुटया रोड छाप काम ना करें, जिसके बावज़ूद राजा अंसारी के आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते मुझे मजबूरन, छोटे व्यापारी एवं अन्य के हित में ये निर्णय लेना पड़ा…” इन शब्दों के साथ कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास मयंक सिंह के नाम के फेसबुक वॉल पर पोस्ट शेयर किया गया है। यह पोस्ट 28 फरवरी 2025 की रात करीब साढ़े दस बजे पोस्ट किया गया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, इस में कितना दम है इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

पोस्ट में आगे जिक्र किया गया है, “बड़े भाई अमन साहू, मयंक सिंह के नाम से राजा अंसारी के द्वारा कहीं भी किसी भी व्यापारी को फोन कॉल या मैसेज जाता है तो उसे नजरअंदाज करें… अब आज के बाद से राजा अंसारी का गैंग से कोई लेना-देना और मतलब नहीं है, और अगर इसके द्वारा कोई भी किसी तरह का घटना, धमकी या अन्य कुछ भी करा जाता है तब इसके जिम्मेवार राजा अंसारी खुद रहेगा…MAYANK SINGH GANG”

मोस्ट वांटेड कुख्यात मयंक सिंह के नाम से वायरल इस पोस्ट के अनुसार राजा अंसारी को अमन साहू गैंग ने नाता तोड़ लिया है। उसके किसी भी कारिस्तानी में अमन साहू या मयंक सिंह या उसके गैंग का कोई ताल्लुक नहीं है।

इसे भी पढ़ें : रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से रंगेहाथ गिरफ्तार… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : PMCH के जूनियर डॉक्टर्स गये Strike पर, OPD सेवाएं ठप… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version