यूपी। प्रयागराज के नारायणपुर में 11 जून को शादी थी जिसमें रात को बारात पहुंची. इस दौरान शादी में मौजूद हाथी बेकाबू हो गया. गुस्साए हाथी ने ना सिर्फ शादी स्थल को बर्बाद कर दिया बल्कि कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया.

इस दौरान जब महावत ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की तो गुस्साए हाथी ने उसे भी नहीं बख्शा. इसके बाद हाथी उस रथ की तरफ बढ़ने लगा जिस पर दूल्हा सवार था.

हाथी को अपने करीब आता देखकर बग्गी से कूदकर दूल्हे देव आनंद त्रिपाठी ने अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी तरफ रथ वाले ने घोड़े को रथ से अलग कर दिया ताकि हाथी उसे नुकसान ना पहुंचा दे.

हाथी के इस तांडव की सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथी को नियंत्रित कर वहां से भगाया. हालाकि हाथी के इस हमले में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि शादी स्थल पर शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़े लाए गए थे. बारात और भीड़ को देखकर अचानक गजराज क्रोधित हो गए और जनवासे में लगे टेंट और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा दिया.

Show comments
Share.
Exit mobile version