छतरपुर। ओरछा रोड थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक दंपत्ति के बीच पति के अवैध संबंधों को लेकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी को पीट दिया। मारपीट से नाराज पत्नी ने जहरीली दवा पी ली, जिसके बाद पति उसे अस्पताल ले जाने की बजाय वहीं बैठा रहा। जब बच्चों ने इसकी सूचना अपने मामा को दी और मामा मौके पर पहुंचा तो पति ने उसे भी हथियार दिखाकर महिला को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी किसी तरह पति ने पैसे देकर भगा दिया। काफी कहा सुनी के बाद महिला का भाई उसे किसी तरह गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आया। जहां पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर विवेचना शुरु की है। जिस महिला ने जहर खाया है वह गांव की सरंपच है और सरपंच प्रतिनिधि के रूप में उसका पति ही कार्यभार संभाले है।

जानकारी के मुताबिक ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम देरी की सरपंच कमला सिंह के पति कौशलेन्द्र सिंह का किसी दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता है। शुक्रवार की सुबह जब कौशलेन्द्र कहीं से घर लौटा और कमला ने उसे टोका तो कौशलेन्द्र ने कमला के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से नाराज कमला ने मक्खी मारने वाली दवा खा ली। दवा खाने के बाद महिला का पति उसे अस्पताल ले जाने की बजाय वहीं बैठ गया। किसी तरह महिला के बच्चों ने अपने मामा को सूचना दी जिस पर महिला का भाई मोहन सिंह मौके पर पहुंचा। जब उसने महिला को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया तो महिला के पति ने उसकी गर्दन पर तलवार रख दी और कहा कि यह औरत यहीं दम तोड़ेगी अस्पताल नहीं ले जाना है।

पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची लेकिन कौशलेन्द्र ने किसी तरह डायल 100 को भी भगा दिया। काफी देर तक तमाशा करने के बाद महिला का भाई गंभीर हालत में बाईक से उसे अस्पताल लेकर आया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं अस्पताल आने के बाद पुलिस भी मौके पर आई और महिला के बयान लेने के बाद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है।

बच्चे बोले पिता 7 सालों से करते आ रहे मां को प्रताडि़त

महिला के 14 वर्षीय पुत्र दीपराज सिंह ने बताया कि पिछले करीब 7 सालों से उसके पिता अक्सर मां के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करते आ रहे हैं। उसके पिता के संबंध ममता अहिरवार नाम की महिला के साथ हैं जिस कारण से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता है। दीपराज ने बताया कि वे दो भाई और दो बहनें हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version